केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के मटियाला में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे की बदौलत मुख्यमंत्री बने और लोकपाल के लिए कानून तक नहीं लाए और जब पीएम मोदी ने लाया तो उन्होंने दिल्ली में लागू नहीं किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, अगर देश में झूठे वादे करने की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहला पुरस्कार जीतेंगे. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए, उसे वे भूल गए हैं. शाह ने कहा, आप (अरविंद केजरीवाल) भले अपने वादे भूल जाएं, लेकिन दिल्ली की जनता इसे नहीं भूलेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान है और 11 को नतीजे आएंगे. इससे पहले सभी पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रैली की और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल का अखाड़ा बना मटियाला, केजरीवाल का रोड शो तो अमित शाह करेंगे रैली