दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में मैंने सबके लिए काम किया है, मैंने सभी के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है.
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को पुलिस, निगम और डीडीए संभालने की जिम्मेदारी दी है, वहीं, AAP के पास जल बोर्ड, PWD और अन्य विभाग की जिम्मेदारी है. अब लोग देखेंगे कि AAP और बीजेपी में किसने अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग दिल्ली को MCD नहीं बनाना चाहते हैं.
सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं. दिल्ली के लोग इस बार 70 में से 67 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. दिल्ली चुनाव के लिए जनता और पार्टी तैयार है, उत्सुक है